टीआरपी डेस्क। विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे में तय हो गया है कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी किसके कांधे पर होगी। बता दें कि भूपेंद्र भाई पटेल राज्य के अगले CM होंगे। गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है।

भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया: गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर pic.twitter.com/hkBhLxPlIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2021
भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया के सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था। बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर विजय रुपाणी ने सबको चौका दिया।
बता दें कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे। शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रुपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद थे।
बता दें कि ऐसी खबरे आ रही थी कि विजय रुपाणी गुजरात के लिए कभी भी स्थाई CM थे ही नहीं। उनका जाना तो तय था। तारीख पर मुहर संघ प्रमुख के हाल ही में हुए गुप्त दौरे में मिले फीडबैक के बाद लगा दी गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…