रायगढ़। जिले के खरसिया इलाके में संचालित स्काई एलॉयज फैक्ट्री में सेलो टैंक के गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर रहत एवं बचाव कार्य में लगे मजदूरोंकी मदद की।

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्काई एलॉयज में रोज की तरह यहां श्रमिक काम कार्य रहे थे। इसी दौरान सेलो टैंक के अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत मजदूर उसकी चपेट में आ गए। आधिकारिक तौर पर अभी तक एक मजदूर के मौके पर ही मौत की पुष्टि हो सकी है।
प्लांट के भीतर हुई इस घटना से पूरे प्लांट में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। फ़िलहाल घटना में घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है।
कारखाने में सेलो का टैंक गिरा, 01 मजदूर की मौत, कई घायल @RaigarhDist#Raigarh #Chhattisgarh #factory #Incidenthttps://t.co/Ake5jMYawi pic.twitter.com/MilLrDRGuV
— The Rural Press (@theruralpress) September 12, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…