राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बनी ED, अब BJP को ईडी ऑफिस भी DDU मार्ग पर कर देना चाहिए शिफ्ट : AAP नेता
राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बनी ED, अब BJP को ईडी ऑफिस भी DDU मार्ग पर कर देना चाहिए शिफ्ट : AAP नेता

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर राजनीतिक जंग शुरू होता नजर आ रहा हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि केंद्र की पसंदीदा संस्था ईडी ने आप को लव लेटल भेजा है। यह नोटिस 10 सितंबर को पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) के नाम पर भेजा गया है। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 22 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे ईडी के सामने पेश होने का निर्देश जारी किया गया है।

केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह एजेंसी भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है। साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल के बढ़ रहे प्रभाव से भाजपा घबरा गई है, इसलिये ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

राघव चड्ढा ने ईडी पर लगाया यह आरोप 

आप नेता राघव चड्ढा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को ईडी का ऑफिस भी डीडीयू मार्ग पर शिफ्ट कर देना चाहिए। इसके साथ ही राघव चड्ढा ने ईडी पर बीजेपी के फ्रंट प्रकोष्ठ के तौर पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ईडी अब राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हो या गुजरात, बीजेपी में जो भी भूचाल आया है उसकी वजह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है।

आप के पार्टी फंड से जुड़ा है मामला 

बता दें कि ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने का मामला आप के पार्टी फंड से जुड़ा हुआ है। दरअसल पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री पंकज गुप्ता के कहने पर ही पंजाब आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा अमेरिका गए थे। वहां पर आप विधायक ने पार्टी फंड के तौर पर 1 लाख डॉलर जुटाए थे। ईडी अब यही जानना चाहती है कि आखिर ये फंड आया कहां से आखिर किस सोर्स से यह पैसा इकट्ठा किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर