रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा धर्मांतरण के मामले में अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के थानों में आवेदन दिया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के सभी थानों में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
रायपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा नेता गंज थाने पहुंचे। रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे इन नेताओं ने धर्मान्तरण के मामले में कार्यवाही की मांग का ज्ञापन टीआई को सौंपा। उधर भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने अन्य नेताओं के साथ खम्हारडीह थाने में ज्ञापन सौंपा। इसी तरह तेलीबांधा थाना पहुंचे भाजपा के नेताओं ने धर्मान्तरण के मामले में अरुण पन्नालाल और गुरविंदर सिंह चड्ढा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
गौरतलब है कि धर्मान्तरण के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में मुहिम शुरू की है। इसी के तहत प्रदेश भर के पुलिस थानों में आज के दिन एक ही समय पर ज्ञापन सौंपे जाने की घोषणा की गई थी। इसी के मुताबिक राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश थानों में पहुंचकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…