अब स्टेडियम में बैठकर IPL मैच देख पाएंगे दर्शक, 16 सितंबर से होगी टिकटों की बिक्री
अब स्टेडियम में बैठकर IPL मैच देख पाएंगे दर्शक, 16 सितंबर से होगी टिकटों की बिक्री

स्पोर्ट्स डेस्क। इस वक्त क्रिकेट फैंस आईपीएल 2021 का इन्तजार कर रहे है। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के दूसरे हाफ के आगाज़ से पहले दर्शकों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल 19 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त मिल गई है। इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है।

जिसके लिए फैंस 16 सितंबर से ऑनलाइन मैच के टिकट खरीद पाएंगे। टिकट आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से खरीदे जा सकेंगे। बता दें कि दूसरे हाफ में आईपीएल के 31 मुकाबले खेले जाने हैं, जो दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सीमित दर्शकों के साथ खेले जाएंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों का पालन किया जाएगा।

हालांकि, कितने फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी इसपर अभी कुछ भी बताया नहीं गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर