अहमदाबाद। गुजरात का सीएम बदलते ही बीजेपी गुजरात में सियासी घमासान का माहौल जारी है। इस वजह से आज होने वाले नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी टाल दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब गुरुवार को 1.30 बजे शपथ ग्रहण होगा।

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, जिसपर अंदरूनी कलह बढ़ गई है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 90% मंत्री को हटा दिया जाएगा। सिर्फ एक या दो मंत्री ऐसे होंगे जिनको दोबोरा मंत्री बनाया जाएगा। इसको लेकर गुजरात बीजेपी में तनातनी तेज हो गई है।
The swearing-in ceremony of the new cabinet of CM Bhupendra Patel will take place on September 16 at 1.30 pm at Raj Bhavan, Gandhinagar: Gujarat Chief Minister's Office pic.twitter.com/KmYry7XTxH
— ANI (@ANI) September 15, 2021
नए मंत्रिमंडल को लेकर यमल व्यास ने कहा :
मंगलवार को भाजपा गुजरात इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा था कि प्रक्रिया के तहत मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में उनके नामों की घोषणा की जाएगी। नितिन पटेल को नये मंत्रिमंडल में बनाये रखा जाएगा या नहीं, इसको लेकर पार्टी में अटकलें लगायी जा रही हैं।
बता दें नितिन पटेल विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री थे। साथ ही रूपाणी मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा, आर सी फालदू और कौशिक पटेल को नये मंत्रिमंडल में बनाए रखने को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…