पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही में 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जहां इस बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है तो लरकेनी गांव स्थित हथकड़ी नाला पार करते तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया, सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाश करने में जुट गया है।

दरअसल पूरा मामला मरवाही ब्लॉक के लरकेनी गांव का है, जहां करसीवा लरकेनी मार्ग पर स्थित हथकड़ी नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. इसी दौरान सुबह लरकेनी के बनियाडाँड़ का निवासी बंधन सिंह उरांव जब यह नाला पार कर रहा था, तब वह पानी के तेज धार में बह गया। इस घटना के बाद ग्रामीण बंधन सिंह की तलाश में जुट गए, वहीं मामले की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचकर नाले में बह गए व्यक्ति की तलाश करने में मदद कर रहा है।
देखें वीडियो
पुल पार कर रहा ग्रामीण नाले के तेज धार में बहा, हो रही है खोजबीन, देखिये वीडियो @GMarwahi #Villager #Crossing #Bridge #sweptAway #ViralVideo #TRP #News #Todayhttps://t.co/QBtqJT0nzN pic.twitter.com/wutyx7Mrq0
— The Rural Press (@theruralpress) September 15, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…