Coronavirus Cases in India : देश में कोरोना का खतरा अब भी जारी, 24 घंटे में मिले 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 431 की मौत
Coronavirus Cases in India : देश में कोरोना का खतरा अब भी जारी, 24 घंटे में मिले 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 431 की मौत

नेशनल डेस्क। देशभर में अब भी कोरोना वायरस का खतरा जारी है। संक्रमण के नए मामले सामने आते ही जा रहे है। इसी कड़ी में देश में चार दिनों बाद एक बार फिर नए कोरोना मामले 30 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं।

आज गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,570 नए कोरोना केस आए और 431 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 38,303 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8164 एक्टिव केस कम हो गए।

इसी बीच अच्छी खबर यह है कि महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,25,60,474 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,79,761 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 54.76 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net