रायपुर। आज शुक्रवार को एक पाठक ने टीआरपी की टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दो मनचले युवक एक युवती को छेड़ते नजर आ रहे थे। टीआरपी ने मामले की गंभीरता को देखते व अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।

यह वीडियो शहर महिलाओं की सुरक्षा के लेकर सवाल खड़े कर रहा था। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह दो युवक स्कूटी से राह चलती युवती को परेशान कर रहे थे। वह भी उस क्षेत्र में जहां शहर के गणमान्य रहा करते हैं। यह वीडियो घटना विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास के सामने का है। वीडियो शेयर करते ही ट्विटर पर तेजी से वायरल हुआ। लोगों ने शहर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए।
शहर में @RaipurPoliceCG का इकबाल हुआ खत्म..आखिर क्यों नहीं बढ़ेगा छत्तीसगढ़ में अपराध?
घटना विधानसभा अध्यक्ष @DrCharandas के बंगले के सामने घटी है। Video टीआरपी के एक पाठक ने भेजा है।@dmawasthi_IPS86 @cgdial112 @tamradhwajsahu0 @ChhattisgarhCMO @BJP4CGState @RamvicharNetam pic.twitter.com/0h02JyvNLu— The Rural Press (@theruralpress) September 17, 2021
वीडियो शेयर करने के एक घंटे के अंदर ही रायपुर पुलिस हरकत में आई और वीडियो में छेड़-छाड़ कर रहे युवको को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। टीआरपी अपने पाठकों से निवेदन करता है कि वह महिला सुरक्षा से संबंधित समस्या हमारे या प्रशासन के साथ अवश्यक साझा करे। हम हमारी जिम्मेदारी निभाते हुए जन सरोकार के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
रायपुर पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को पकड़ लिया है. इनकी गाड़ी भी जप्त कर ली गयी है. विधिक कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा जाएगा. वीडियो बनाने वाले एवम पुलिस तक वीडियो शेयर करने वाले सज्जन को धन्यवाद. pic.twitter.com/dsJMBMTHwv
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 17, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…