नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की आवाज मुखर की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को नया नेतृत्व चाहिए। यदि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनना चाहते हो तो, यह भी जल्दी होना चाहिए। पार्टी की सत्ता में वापसी के लिए बदलाव जरूरी है।
थरूर ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने के साथ ही मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कोई बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी खुद पद छोड़ना चाहती हैं, इसलिए पार्टी को नया नेता जल्द तय करना चाहिए।
असंतुष्ट नेताओं में शामिल रहे हैं थरूर
बता दें, थरूर कांग्रेस के उन 23 असंतुष्ट नेताओं में शामिल रहे हैं, जो पार्टी के नए नेतृत्व की मांग करता रहा है। पिछले साल जी-23 के नेताओं अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में व्यापक बदलाव की मांग की थी।
जानें क्या कहा-
तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से चर्चा में थरूर ने कहा कि यदि राहुल गांधी पदभार संभालना चाहते हों, तो उन्हें यह जिम्मा जल्दी दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता थरूर ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में वापसी चाहती है तो उसे जल्दी से बदलाव करते हुए चुनाव का सामना करने को तैयार हो जाना चाहिए। कांग्रेस की विभिन्न इकाइयां चाहती हैं कि राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…