इम्यूनिटी: आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल से इन बीमारियों जल्द पाएं छुटकारा, वायरल फीवर और खांसी में हैं कारगार

टीआरपी हेल्थ डेस्क। सभी लोग चाहते हैं कि उनका सेहत हमेशा ठीक रहे। चाहे कोई भी मौसम हो, कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता। मजबूत इम्यूनिटी होने का यह मतलब नहीं है कि आप कभी बीमार नहीं पड़ेंगे बल्कि इसका मतलब यह है कि, आप कम से कम बीमार पड़ते हुए जल्दी रिकवर हो जाएंगे।

वायरल फीवर और खांसी होना आम बात है लेकिन, फिर भी इनके होने से कुछ ही दिनों में आप बिल्कुल कमजोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे में आपको कुछ आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करके इन बीमारियों को जल्दी से जल्दी ठीक करना चाहिए।

मजबूत इम्यूनिटी में हैं मददगार

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल हर घर में होता है। खाने को बनाने के साथ हल्दी डालने से खाने में रंग भी आ जाता है। वहीं, खाने के अलावा हल्दी वायरल फीवर और खांसी को ठीक करने में भी कारगर है। हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण वायरल इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। वायरल फीवर और खांसी होने पर हल्दी वाला दूध पीने से फायदे मिल सकता है।

शहद

शहद सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। सर्दी-खांसी और गले की खराश को ठीक करने के लिए शहद का सेवन बहुत फायदेमंद है। खांसी होने पर शहद में इलायची पाउडर, काली मिर्च पाउडर नींबू का रस मिलाकर चाटने से फायदा पहुंचता है।

अदरक और तुलसी

अदरक और तुलसी की चाय आपने कई बार पी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद के साथ अदरक और तुलसी की चाय फ्लू और फीवर को भी दूर करने में कारगर है। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। अदरक और तुलसी से बनी चाय का सेवन करने से वायरल फीवर और खांसी की समस्या से राहत पा सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर