कोंडागांव। एक बड़ी खबर कोंडागांव से आ रही है जहां एनएच-30 पर सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी तक का यह सबसे बड़ा हादसा है जहां एक साथ सात लोग अपनी जान गवां बैठे। बताया जा रहा है स्कार्पियो ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें ऑटो में सवार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।


राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों ने मौके में दम तोड़ा व तीन की चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस की टीम फिलहाल मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं दोनों गाड़ियों की अचानक टक्कर कैसे हुआ, यह भी अभी पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार लोग झारखंड से जगदलपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल व पांच अन्य घायल हैं, ऑटो सवार सभी 15 से 16 व्यक्ति ग्राम पांडे आंटगांव निवासी एक ही परिवार के थे। वे सभी ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव आ रहे थे। घायलों को इलाज के लिए पहले फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से घायलों की स्थिति देखते हुए रायपुर भेजा जा रहा है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…