छत्तीसगढ़ होते हुए UP ले जा रहे थे 34 लाख का गांजा, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ होते हुए UP ले जा रहे थे 34 लाख का गांजा, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

जगदलपुर। गांजा तस्करों के खिलाफ बस्तर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में एक बार फिर बस्तर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल जगदलपुर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस तरह से आरोपी को किया गिरफ्तार

आज मंगलवार को नगरनार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर ओडिशा की तरफ से गांजा लेकर आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम को जगदलपुर-ओडिशा सीमा पर भेजा गया। टीम से कहा गया कि मौके पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया जाए और आरोपियों को पकड़ा जाए।

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 34 लाख रुपए के 680 किलोग्राम गांजा के साथ ही एक ट्रक, दो मोबाइल, 3 ATM और अन्य वाहन के दस्तावेज बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों ही तस्कर उमाशंकर और सत्यवीर सिंह जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के निवासी है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया और उन्हें रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर