टीआरपी डेस्क। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) का शव प्रयागराज में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। आज उन्हें समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए बाघंबरी गद्दी मठ में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/oaKrael7Gj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2021
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनके किसी वीडियो की सीडी तैयार की गई थी। पुलिस ने यह सीडी भी बरामद की है। नरेंद्र गिरि के शिष्यों का दावा है कि मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने कबूलनामे का एक वीडियो भी बनाया था।
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाघंबरी मठ पहुंचकर नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है। इसलिए अपने संत समाज की ओर से और प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मैं स्वयं उपस्थित हुआ हूं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…