Free Fire Game खेलते 14 साल के मासूम की गई जान, दीवार से नीचे गिरने से हुई मौत
Free Fire Game खेलते 14 साल के मासूम की गई जान, दीवार से नीचे गिरने से हुई मौत

कोरबा। भारत सरकार ने पिछले साल सुरक्षा का हवाला देकर कई चाइनीज ऐप्स को बैन किया था, जिसमें सबसे पॉपुल टिक टॉक और पबजी (PUBG) शामिल थे। जब देश में पबजी बैन हुआ तो यूजर्स के पास बैटल गेम का सिर्फ एक ही ऑप्शन बचा, जिसका नाम है Gerena Free Fire गेम। हालांकि ये गेम बच्चों के लिए खतरा भी साबित हो रहा है।

इसी कड़ी में एक खबर करोबा के राजीव नगर से सामने आई है। यहां मंगलवार शाम फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलते हुए एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल रा14 साल का बेटा राहुल वैष्णव रोजाना की तरह अपने कुछ दोस्तों के साथ राजीव नगर स्थित शासकीय विद्यालय परिसर में ‘फ्री फायर’ गेम खेलने पहुंचा था।

इस दौरान राहुल एक हाथ में मोबाइल लिए हुए लगभग 6 फीट ऊंचे गेट से छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वह गेट में लगे सरिये में जा गिरा और उसी में फंस गया और मौके राहुल वैष्णव की मौत हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net