रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में आज सुबह एक हादसा हो गया है। दरअसल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज और अटेंडेंट के ऊपर छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा है। जिसकी वजह से 1 मरीज और 2 अटेंडेंट घायल हो गए है।

इस दौरान किसी का सिर फूट गया है, तो किसी की टांग टूट गई है। वहीं लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर भी मानते हैं कि इमारत पूरी तरह से जर्जर है। इसे तुरंत खाली कर देना चाहिए, कभी भी छत गिर सकती है। उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें बजट का इंतजार है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 साल से अस्पताल का मेंटेनेंस नहीं हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…