रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य पावर विद्युत होल्डिंग कंपनी में अलग-अलग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

जारी विज्ञापन में जूनियर इंजीनियर (JE) और डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कई रिक्त पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in पर जाकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
विज्ञापन में सीएसपीडीसीएल (CSPDCL), सीएसपीजीसीएल (CSPGCL), सीएसपीटीसीएल (CSPTCL) के लिए अलग-अलग ब्रांच से आवेदन मंगाए गए हैं, इसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सीएसपीडीसीएल में अलग-अलग ब्रांच से 193 पोस्ट, सीएसपीजीसीएल से अलग-अलग ब्रांच से 62 पोस्ट, सीएसपीटीसीएल में 12 पदों के अलावा तीनों कंपनियों में सिविल ब्रांच से 40 पोस्ट निकाले गए हैं।
इन पदों पर भी भर्ती
कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन में उक्त पदों के अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए सीएसपीडीसीएल में 50 पदों, सीएसपीजीसीएल में 68 पोस्ट और सीएसपीटीसीएल में 44 पोस्ट निकाले गए हैं। इसके अलावा तीनों कंपनियों में एकमुश्त 238 पोस्ट निकाले गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों को प्राथमिकता भी दी जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…