सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार, 16 महीने में शेयर बाज़ार हुआ दो गुना, 27 may 2020 को छुआ था 30 हजार का स्तर

नई दिल्ली/मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स 60,000 अंक के ऊपर खुला। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने यह आंकड़ा छुआ है। सेंसेक्स 325.71 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 60211.07 अंक पर खुला। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 93.30 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17916.30 अंक पर खुला।

बता दें कि कोराना काल के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी से साफ है कि घरेलू और विदेशी निवेशकों का भरोसा देश की इकानामी रफ्तार पकड़ती जा रही है। 16 महीने में शेयर बाज़ार ने दो गुना छलांग दिखाई इससे पहले 27 may 2020 को था सेंसेक्स ने तेजी दिखाते हुए 30 हजार के स्तर का छुआ था।

शुरुआत कारोबार में बैंक और आईटी के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा फायदे में इन्फोसिस (Infosys) का शेयर रहा। टैपरिंग स्टीम्युलस और बढ़ती ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड रिजर्व के रुख के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को 1 फीसदी की तेजी आई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 1.48 फीसदी, S&P 500 में 1.21 फीसदी और Nasdaq Composite में 1.04 फीसदी तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। जापान के Topix index में 2 फीसदी और दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.3 फीसदी तेजी रही जबकि चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में मामूली गिरावट आई है।

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार ने पिछले कई महीनों की सबसे लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स में 950 अंकों से भी अधिक की तेजी देखी गई। सुबह जो सेंसेक्स 431 अंकों की बढ़त के साथ 59,358 अंकों पर खुला था, वह शाम तक चढ़ते-चढ़ते 958 अंक ऊपर पहुंच गया।

गुरुवार शाम को सेंसेक्स 59,885.36 अंकों पर बंद हुआ, जो बुधवार को 58,927.33 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। पूरे दिन के कारोबार में एक ऐसा भी वक्त आया जब सेंसेक्स ने 59,957.25 अंकों का उच्चतम स्तर छू लिया। यानी करीब 1030 अंकों की तेजी सेंसेक्स में आई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर