मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान के कारण कोरोना कंट्रोल में होता दिख रहा है। इसी के मद्देनजर अब धीरे -धीरे सब पहले की तरह पटरी पर आने लगा है। वहीं सभी राज्यवार अनलॉक की प्रिक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इसी के तहत कई राज्यों में थियेटर खुलने लगे हैं। अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। इसी कड़ी में फिल्म जगत से जुड़े लोगों को तौहफा देते हुए और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए महाराष्ट्र की सरकार ने 22 अक्टूबर से सभी थिएटर्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्सेस खोलने का फैसला किया है।
इस सम्बन्ध में फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस खबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक सकारात्मक कदम क्योंकि कई फिल्में अटकी हुई हैं। कुल मिलाकर फिल्म एंडस्ट्री बहुत सुस्त चल रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रोहित शेट्टी, जयंतीलाल गड़ा जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ आज एक बैठक हुई। चर्चा के दौरान ठाकरे ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से फिर से शुरू किया जाएगा और मानक संचालन प्रक्रिया को जल्द ही साझा किया जाएगा।
पूरे भारत में दिवाली पर रिलीज हो सकती है ये फिल्म
इस बीच बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें थियेटर में रिलीज करने का मेकर्स कब से इंतजार कर रहे थे। इस खबर के बाद फिल्म क्रिटिक ये कयास लगा रहे हैं कि #Sooryavanshi और #Antim पूरे भारत में दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…