Narendra Modi

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा शनिवार रात खत्म हो गया है और वे आज रविवार को भारत लौट आए। गौरतलब है कि पीएम ने लगभग 90 घंटे में अपना अमेरिका दौरा पूरा कर लिया। इसमें 65 घंटे पीएम ने अमेरिका में बिताए। इस 65 घंटे के दौरे में पीएम ने 20 मीटिंग्स में हिस्सा लिया।

फ्लाइट में भी हुई 4 मीटिंग

इतना ही नहीं मोदी ने अमेरिका तक उड़ान भरने और फिर लौटने के दौरान फ्लाइट में भी दो-दो बैठकें कीं। यानी विमान में ही उनकी अधिकारियों के साथ चार बार मीटिंग हुई। इस लिहाज से मोदी ने भारत से निकलने से लेकर लौटने तक 24 बैठकें कीं। 

अहम लोगों से प्रधामंत्री मोदी ने की मुलाकात

सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को अमेरिका जाते वक्त मोदी ने विमान में दो बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद होटल में तीन बैठकें कीं। जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अलग-अलग अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ पांच बैठकें कीं। इसके बाद वे अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिले। उन्होंने इसी दिन जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने तीन आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद वे क्वाड के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन के बाद उन्होंने चार आंतरिक बैठकें भी कीं। सूत्रों के मुताबिक, 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना होने पर, प्रधानमंत्री ने विमान में अफसरों के साथ दो और बैठकें कीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net