ओस्ट्रावा(चेक गणराज्य)। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने रविवार को सत्र का अपना पहला खिताब जीता। सानिया ने चीन की अपनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open) के डबल्स फाइनल में केटलिन क्रिस्टियन और एरिन रोटलिफ की जोड़ी को लगातार सेटों में शिकस्त दी। भारत और चीन की दूसरी वरीय जोड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में 1 घंटे 4 मिनट में 6-3, 6-2 से हराया।

बता दें कि सानिया सत्र में दूसरी बार फाइनल में खेल रही थीं, इससे पहले उन्होंने पिछले महीने अमेरिका में क्रिस्टिना मशाले के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी जहां इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…