भवानीपुर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मचा बवाल, सांसद दिलीप घोष हुए घायल, TMC पर हमले का आरोप
भवानीपुर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मचा बवाल, सांसद दिलीप घोष हुए घायल, TMC पर हमले का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा में प्रचार का आज आखिरी दिन है और चुवाव को लेकर जमकर बवाल मचा है। इसी बीच बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। झड़प के दौरान बीजेपी के सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ है।

हमले के मद्देनजर BJP ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद दिलीप घोष पर हमला किया है। BJP के IT सेल हेड अमित मालवीय ने बताया कि भाजपा को भवानीपुर सीट पर प्रचार करने से रोका जा रहा है।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यहां स्थिति बहुत नाजुक है। चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है। आयोग को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। यहां लोकतांत्रिक तरह से चुनाव होने का माहौल भी नहीं है।

बता दें भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होना है। TMC प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। BJP ने इनके खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को खड़ा किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net