छत्तीसगढ़। कोरोना काल लगने के बाद से घरेलू क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा हुआ था जिसको बीसीसीआई ने हटा दिया है और खेलने की अनुमति मिल गई है। इसी को देखते हुए सैय्यद मुश्ताक अली T20 टॉफी का आगाज चार नवंबर से गुवाहाटी में किया जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 20 सदस्यीय सीनियर टीम की घोषणा सोमवार को कर दी है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पुराने ही हैं। साथ ही हरप्रीत सिंह भाटिय टीम कप्तान बनाया गया। सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी इसलिए भी खास है, क्‍योंकि माना जाता है कि इसमें अच्‍छा खेलने वाले खिलाड़ियों आईपीएल के अगले सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ टीम के मैच


04 November – Chhattisgarh vs Bengal
05 November – Chhattisgarh vs Karnataka
06 November – Chhattisgarh vs Baroda
08 November – Chhattisgarh v Mumbai
09 November- Chhattisgarh Vs Service

चयनित टीम


ऐश्वर्य मौर्य, अमनदीप खरे, अखिल हेरवाड़कर, अजय मंडल, गगनदीप खरे, कप्तान हरप्रीत सिंह भटिया, ईयान कोस्टर, एम. बिन्नी सैमुअल, एम. रवि किरण, पंकज राव, रिषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ मजुमदार, सौरभ अग्रवाल, सुमित रुईकर, वीरप्रताप सिंह, विशाल कुशवाहा और विशाल मलिक।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर