टीआरपी डेस्क। प्रयागराज के बाघंबरी गद्दी मठ के आगंतुक कक्ष में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत हो गई थी जिसके बाद मामले में CBI को सौप दिया गया था। सीबीआई ने नरेंद्र गिरि के तीनों आरोपियों को 7 दिन की कस्टडी में लिया है, वहीं इन तीनों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट आज कराया जायेगा। CBI ने अपनी जांच तेज कर दी है।

पूछताछ जारी
सीबीआई की टीम भारी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। ये तीनों आरोपी अभी फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में 7 दिनों तक रहेंगे। महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से घिरे आध्या तिवारी, संदीप तिवारी, योग गुरु आनंद गिरी को सीबीआई की टीम ने अपनी कस्टडी में लेकर प्रयागराज पुलिस लाइन पूछताछ के लिए ले गई।