रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम में आयोजित महापंचायत में शामिल होने आए किसान नेता राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीडिया हाउसेस को भी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि देश में मंडियां बिक रहीं हैं, और अगला निशाना मिडिया हाउस हैं। ।

राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों की जो भी समस्या होगी, उसे हम उठाएंगे। देश भर में किसानों की सबसे ज्यादा समस्या एमएसपी याने न्यनतम समर्थन मूल्य है, जो लगभग देश के सभी राज्यों में हैं। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन मूल्य देश में सबसे ज्यादा मिल रहा है, तब उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर ऐसा है तो यह कानून दूसरे राज्यों पर भी लागू होनी चाहिए।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो मंडियां बिकनी शुरू हो गई हैं, लगभग 182 मंडियां बिकने के कगार पर हैं। किसानो के हित के लिए सभी को साथ आना होंगा। जाते-जाते टिकैत ने कहा कि अगला निशाना तो मिडिया हाउस है। अगर बचना है तो हमारा साथ दो, नहीं तो आप भी गए।
जरा सुनिए उन्होंने क्या कहा :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, प