टीआरपी डेस्क। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच अमरिंदर सिंह बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। माना जा रहा है कि अमरिंदर यहां शाह से भाजपा में शामिल होने की बात कर सकते हैं।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दरअसल पंजाब और हरियाणा में कृषि कानून को लेकर नाराज किसानों ने मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में भाजपा नाराज किसानों को मनाने की जिम्मेदारी कैप्टन को सौप सकती है। बता दें कि यह केवल कयास लगाई जा रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…