नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0’(SBM-U) और कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए ‘अमृत 2.0’ (AMRUT) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया था, जिसके बाद 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों के निर्माण के साथ देशवासियों ने ये संकल्प पूरा किया है। अब ‘स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0’ का लक्ष्य है गार्बेज फ्री शहर, कचरे के ढेर से पूरी तरह मुक्त शहर बनाना है। स्वच्छ भारत अभियान और अमृत मिशन की अब तक की यात्रा हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाली है।

सपनों को पूरा करने की दिशा में अहम कदम
इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की बात को याद दिलते हुए कहा की आम्बेडकर साहब शहरी विकास को असमानता दूर करने का सबसे बड़ा माध्यम मानते थे। बेहतर जीवन की आकांक्षा में गांवों से बहुत से लोग शहरों की तरफ आते हैं उनका जीवन स्तर गांवों से भी मुश्किल स्थिति में रहता है। ये उन पर एक तरह से दोहरी मार की तरह होता है। एक तो घर से दूर, और ऊपर से ऐसी स्थिति में रहना, इस हालात को बदलने पर, इस असमानता को दूर करने पर बाबा साहेब का बड़ा जोर था। आज ये दोनों योजनाए बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक अहम कदम है।
सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़ाना है लक्ष्य
उन्होंने कहा कि अब मिशन अमृत के अगले चरण में देश का लक्ष्य है कि सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़ाना, अपने शहरों को वॉटर सिक्योर सिटीज बनाना और ये सुनिश्चित करना कि हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला ना गिरे भारत हर दिन करीब एक लाख टन वेस्ट, प्रोसेस कर रहा है। 2014 में जब देश ने अभियान शुरू किया था। तब देश में हर दिन पैदा होने वाले वेस्ट का 20 फीसदी से भी कम प्रोसेस होता था। आज हम करीब 70 फीसदी डेली वेस्ट प्रोसेस कर रहे हैं।अब हमें इसे 100 फीसदी तक लेकर जाना है।
कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि हमें एक ऐसा भारत बनाना है जो स्वच्छ हो, समृद्ध हो और दुनिया को सस्टेनेबल लाइफ के लिए दिशा दे, हमारे रेहड़ी-पटरी वाले, ठेला चलाने वाले- स्ट्रीट वेंडर्सइस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य मंत्री के साथ-साथ अन्य राज्यों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…