राजनीतिक घमासान के बीच जल्द ही प्रभारी भी बदलेगी पंजाब कांग्रेस, हरीश चौधरी को मिलेगा मौका!
राजनीतिक घमासान के बीच जल्द ही प्रभारी भी बदलेगी पंजाब कांग्रेस, हरीश चौधरी को मिलेगा मौका!

पंजाब। पंजाब में सीएम बदलने के बाद से ही राजनीतिक घमासान जारी है। कांग्रेस प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रभारी बदला जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया जा सकता है।

अगर कांग्रेस प्रभारी बदलता है तो हरीश चौधरी, मौजूदा प्रभारी हरीश रावत की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि हरीश रावत शनिवार तक चंडीगढ़ रहेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और PPCC प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बनी सहमति को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगे।

बता दें कि गुरुवार को चन्नी और सिद्धू के बीच करीब तीन घंटे की बैठक हुई थी और इसके बाद कहा गया कि सिद्धू अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, मगर मामले को सुलझाने के लिए एक समन्वय समिति के गठन की बात कही गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net