नई दिल्ली/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सीएम बदले जाने की उठापटक का दौर राष्ट्रीय स्तर पर जारी है। दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन के दूसरे दौर का मंच तैयार हो गया है। कल से शनिवार सुबह तक 13 विधायक दिल्ली रवाना हुए हैं। 10 विधायक दिल्ली में पहले से मौजूद हैं। शाम तक कुछ और विधायकों के दिल्ली जाने की खबरें मिल रही हैं।

बता दें कि कांग्रेस विधायकों का पहला जत्था बुधवार को दिल्ली पहुंचा था। तब से प्रदेश की राजनीति गर्म है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सभी 70 के 70 विधायक एकमत हैं, जो हाईकमान कहेगा, सभी मानेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…