आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन-संपत्ति का किया पर्दाफाश
आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन-संपत्ति का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली। अहमदाबाद में आयकर विभाग(income tax department) ने छापेमारी के दौरान रियाल स्टेट कंपनी से दस्तावेजों की पड़ताल के दौरान 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है।

वहीं ब्रोकरों से मिले दस्तावेजों के अनुसार 200 करोड़ रूपये की अघोषित आय का पता लगाया है। साथ ही अधिकारियों को भारी तादाद में कैश भी मिला है. कुल मिलकर छापेमारी के दौरान 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पर्दाफाश हुआ है।

रियल स्टेट ग्रुप और ब्रोकरों के 22 परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई 28 सितंबर को शुरू हुई थी। आपको बता दें कि रेड की कार्रवाई अभी जारी है. सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी और 98 लाख रुपये के जेवर जब्त किए गए हैं।

अब तक कंपनी के 24 लॉकर फ्रीज किए गए हैं। छापेमारी में कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनसे पता चलता है कि पिछले कुछ साल के दौरान बेनामी लोगों के नाम पर संपत्तियों की खरीद की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net