मुंबई। क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आर्यन को शनिवार रात के क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान एनसीबी ने पकड़ा था।

जानकारी के मुताबिक आर्यन के मोबाइल की जाँच में इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वो नियमित तौर पर ड्रग्स के लिए ऑर्डर करते थे और उसे इस्तेमाल भी करते थे। गौरतलब है कि आर्यन खान को गिरफ्तार होने के बाद अब मेडिकल के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में हिरासत में लिए गए आर्यन खान समेत अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए एनसीबी कार्यालय से बाहर ले जाया गया है।
इसके बाद आर्यन समेत अन्य तीन लोगों को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां कोर्ट फैसला लेगा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस कस्टडी मिलेगी या जूडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा। बता दें एनसीबी ने रेव पार्टी में रेड के दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इन आरोपियों के पास से चरस, MDMA, MD और कोकेन समेत अन्य ड्रग बरामद किए गए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…