रायपुर। राज्य सरकार ने आज जनसम्पर्क विभाग बड़ी सर्जरी करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त बनाने का फैसला लिया है। टीआरपी ने पहले ही यह जानकारी दे दी थी। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो है जब कोई आईपीएस अधिकारी जनसंपर्क विभाग संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में वर्ष 2010 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी। वे अभी भी वहां डीपीआर हैं।



फिलहाल आईपीएस दीपांशु काबरा परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही हाल में संवाद में एडिशनल सीईओ बनाए गए सौमिल चौबे को डायरेक्टर जनसंपर्क बनाया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…