नई दिल्ली/रायपुर। LPG price today: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। त्योहारों से सीजन से ऐन पहले रसोई गैस (LPG) के दाम एक बार फिर बढ़ाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सब्सिडी वाली गैस सहित सभी श्रेणियों के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹15 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। दो महीने से भी कम समय में यह रसोई गैस दरों में चौथी सीधी वृद्धि है।
इससे पहले 1 सितंबर को सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी दरों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। अब 5 किलो सिलेंडर की नई दर ₹502 है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
जनवरी से अब तक 205 रुपए कीमत बढ़ी
बता दें कि सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 1 जनवरी से अब तक प्रति सिलेंडर 205 रुपए की वृद्धि हो चुकी है। सरकार की नीति के मुताबिक, प्रति परिवार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती है। इसके अधिक की जरूरत होने पर बिना सब्सिडी का भाव चुकाना होता है। इस बीच, बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 26-30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 34-37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…