प्रियंका गांधी गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद रिहा, इधर लखनऊ पहुंचे राहुल

टीआरपी डेस्क। लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजन से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद रिहा कर दिया गया है। उन्हें सोमवार सुबह सीतापुर में हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं राहुल गांधी भी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

बता दें कि राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई है। राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में अधिकारियों ने नेताओं को लखीमपुर जाने की मंजूरी देने का फैसला लिया है। यूपी के गृह विभाग के मुताबिक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी लखीमपुर जा सकते हैं, उनको भी जाने की इजाजत मिल गई है। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। इस दौरान किसी तरह की सभा करने की इजाजत नहीं होगी। 

वहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। किसान संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं और किसानों के दबाव के चलते सरकार एक्शन ले सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर