कवर्धा की घटना पर बोले सीएम भूपेश बघेल:- जल्द सब के सामने आएगा सच, हम शांति व्यवस्था को बिगड़ने देना नहीं चाहते

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बीते दिनों कवर्धा में हुई घटना को लेकर शुरू हुई सियासत पर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,कवर्धा में छोटी सी घटना को बड़ा रूप देने की साजिश की गई है,जल्द ही इस घटना का सच सबके सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में वे खुद इसकी जानकारी सभी लोगों के साथ साझा करेंगे

बता दें कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल को कल कवर्धा में बीते दिनों हुई घटना में पीडि़त परिवार से मिलने के प्रशासन ने रोक दिया था, जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है।

मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश शांति प्रिय है। प्रदेश की शांति भंग करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। यह अपराध है। यहां इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को वहां जाने से रोके जाने के सवाल पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि हम शांति व्यवस्था को बिगड़ने देना नहीं चाहते।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर