काम की खबर: ट्रेनों में सफर के दौरान नहीं लगाया मास्क तो देना होगा 500 रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए लगाए जाने वाले मास्क को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान भी मास्क लगाना होगा और ऐसा न करने पर यात्री को भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

रेल मंत्रालय ने रेलवे परिसर या ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाए जाने के नियम को और 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई। रेल मंत्रालय ने कहा कि ये नियम अभी 6 महीने या अगला निर्देश आने तक जारी रहेंगे।

बता दें कि 17 अप्रैल, 2021 को भारतीय रेलवे की ओर से स्टेशनों पर लोगों की तरफ से मास्क पहने जाने को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गई थीं। जिसके बाद 17 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए रेलवे ने कहा था कि गाइडलाइंस को 16 अप्रैल 2022 या अगले निर्देश तक के लिए बढ़ाया जा रहा है, पुराने नोटिफिकेशन की मियाद इसी महीने 16 अक्टूबर को खत्म हो रही थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर