बड़ी खबर- कवर्धा में अशांति फैलाने डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक व सांसद संतोष पांडेय समेत 14 के खिलाफ एफआईआर

टीआरपी डेस्क। दो दिन पहले 5 अक्टूबर को कवर्धा में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने व हिंसा के मामले में अब भाजपा के दो बड़े नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है। आज पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बेटे व सांसद संतोष पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

इन नेताओं के खालफ मामला हुआ दर्ज

राजनांदगांव-कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख नंदलाल चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष ठाकुर समेत वरिष्ठ नेता कैलाश चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, पन्ना चंद्रवंशी, उमंग पांडेय, राहुल चौरसिया, भुनेश्वर चंद्राकर के नाम शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले तक मामले में 59 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन पर बलवा समेत कई धाराएं लगाई गई हैं। इन पर धारा 147, 148, 149, 153 क, 188, 295, 332, 353, भादवि की धारा 109 व लोक संपत्ति की क्षति की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर