रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2020 की मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। मेंस की लिखित परीक्षा के बाद 522 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन चयनित कैंडिडेट्स के लिए 21 अक्टूबर से इंटरव्यू है जो 29 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट pcs.cg.gov.in पर उपलब्ध है। CGPSC 2020 की मुख्य परीक्षा 26, 27,28 और 29 जुलाई को आयोजित की गई थी।

डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार जैसी अलग-अलग कुल 21 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के 175 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर अलग-अलग सेवाओं के लिए पोस्टिंग दी जाएगी।
इंटरव्यू की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 1 बदे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कैंडिडेट के पास स्थाई जाति, निवास,आय, निशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े अन्य दस्तावेज की मूल प्रति के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी होनी चाहिए। आयोग ने साफ किया है कि डाक्यूमेंट्स की कमी होने पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन को भी रद्द किया जा सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…