Golden Chance : अगर आपके घर भी है HP का LPG रसोई गैस है तो जल्दी करें...जीतें सोना
Golden Chance : अगर आपके घर भी है HP का LPG रसोई गैस है तो जल्दी करें...जीतें सोना

नेशनल डेस्क। अगर आप भी आपके घर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम यानी HP का LPG का रसोई गैस सिलेंडर आता है, तो HP ने त्योहारी सीजन में आपके लिए गोल्ड जीतने का अच्छा मौका है। HP की इस ऑफर का नाम नवरात्रि गोल्ड ऑफर रखा गया है। जारी ऑफर के तहत आप 10 हजार रुपए तक का गोल्ड जीत सकते हैं।

HP ने अपने सोशल मीडिया पर गोल्ड जीतने वाले ऑफर के बारे में बताया है। ऑफर के तहत अगर आप Paytm से HP गैस की बुकिंग या पेमेंट करते हैं तो 10,000 रुपए तक का गोल्ड जीत सकते हैं। ये ऑफर कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ये ऑफर 16 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। मतलब 10 दिनों के अंदर आपको Paytm से HP गैस की बुकिंग या पेमेंट करनी है तो आप इस ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं।

ऑफर के तहत रोजाना 5 लकी विजेता को चुने जाएंगे। इन 5 विजेताओं को 10 हजार रुपए तक का गोल्ड दिया जाएगा। ये ऑफर सिर्फ HP गैस की बुकिंग या पेमेंट करने पर ही मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net