रायपुर/राजनांदगांव। सात साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को राजनांदगांव फास्ट्रेक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमानी थाना क्षेत्र की है।

जहां 28 फरवरी को एक सात वर्षीय बच्ची को आरोपी दीपक बघेल जसगीत सुनने के बहने अपने साथ ले गया था और यहां पर बच्ची के साथ बलात्कार के बाद पकड़े जाने के डर से बच्ची का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को रेलवे ट्रेक में फेंक दिया था। बच्ची का शव मिलने के बाद जब पीएम रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए थे। बच्ची की पीएम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद हत्या का जिक्र था।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदेही आरोपी दीपक बघेल को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीते 5 मई को फास्ट्रेक कोर्ट में चालान पेश किया गया और महज 4 माह के भीतर की मामले की सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को दोष सिद्ध होने पर 8 अक्टूबर को फांसी की सजा सुनाई गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…