टीआरपी डेस्क। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा, इस देश के गृह राज्यमंत्री के बेटे ने लखीमपुर में अपनी गाड़ी के नीचे छह किसानों को कुचल दिया। यहां के मुख्यमंत्री गृह राज्य मंत्री का बचाव कर रहे हैं, जिसके बेटे ने ऐसा काम किया है। जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते थे वो दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर नहीं जा सकते उन किसानों के आंसू पोंछने?
जब किसान नक्षत्र सिंह के घर गई तो परिवार ने बताया कि उनका बेटा सीमा सुरक्षा बल में दाखिल हुआ है। जब मैं रमन कश्यप पत्रकार के घर गई तो बताया गया कि उन्हें जीप के नीचे कुचला गया। क्योंकि वे सच का वीडियो बना रहे थे। सभी परिवारों ने कहा कि उन्हें सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। क्योंकि हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है।
कोरोना काल में यदि कोई अस्पताल कहता था कि हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है तो सरकार उन पर आक्रमण कर रही थी। उसके बाद हाथरस का हादसा हुआ। जिसमें सबने देखा कि सरकार ने अपराधियों पर आक्रमण नहीं किया। सरकार ने पीड़ित परिवार को चिता जलाने तक नहीं दी।
कोरोना काल में यदि कोई अस्पताल कहता था कि हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है तो सरकार उन पर आक्रमण कर रही थी। उसके बाद हाथरस का हादसा हुआ। जिसमें सबने देखा कि सरकार ने अपराधियों पर आक्रमण नहीं किया। सरकार ने पीड़ित परिवार को चिता जलाने तक नहीं दी। उस परिवार ने भी कहा दीदी न्याय चाहिए। लेकिन हम न्याय की आस नहीं रख सकते।
यह देश नष्ट हो रहा है, इस बात को आप सब लोग पहचानिए। सच्चाई क्या है और उसे बोलने से डर क्यों रहे हैं? समय आ गया है। चुनाव की बात नहीं है, अब देश की बात है। यह देश आपका देश है। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों और प्रधानमंत्री की जागीर नहीं है।
बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
रैली को सफल बनाने को बड़े नेताओं ने किया था कैंप
रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ सचिव राजेश तिवारी व बाजीराव खाड़े, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक अनुराधा मिश्र, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद इमरान प्रतापगढ़ी वाराणसी में कैंप किए हुए थे। वहीं स्थानीय स्तर पर पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र और पूर्व मंत्री व विधायक अजय राय के साथ अन्य नेता जुटे रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…