हीरो मोटोकॉर्प का XPulse 200 4V 2021 लॉन्च, कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में दिया 200cc की इंजन

टीआरपी डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने 200cc की इंजन, LED हेडलैंप और 190mm फ्रंट और 170mm रियर बिल्ट के साथ XPulse 200 4V 2021 को बाजार में उतार दिया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली एक्स-शोरूम में 28 लाख रुपये में यह बाइक मिल जायेगा।

XPulse 200 4V 2021 को नए-नए फीचर्स के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया है। XPulse 200 4V 2021 में BS IV कम्प्लाइंस है। XPulse 200 4V 2021 में नए 4 वाल्वस दिया गया है. चलें अब हम आपको इसके अन्य फीचर्स के बारे में बताते हैं…

XPulse 2004V का इंजन

इंजन में 4 वाल्व कूल ऑयल्ड से बाइक में 5 प्रतिशत टार्क और 6 प्रतिशत पावर की बढ़ोतरी हुई है. यह इंजन 19.1 PS का पावर 8500 rpm पर देता है और 17.35 NM का टार्क 6500 rpm पर पैदा करता है. 4 वाल्व कूल ऑयल्ड इंजन के चलते बाइक टॉप स्पीड और हाई परफॉरमेंस देती है.

कंपनी ने बाइक में कूलिंग सिस्टम बाइक के 7 फिन आयल को कूल करता है. ट्रांसमिशन सेटअप XPulse 200 4V 2021 के बेटर स्ट्रेंथ और ड्यूरबिलिटी को और बढाती है.

XPulse 2004V के फीचर्स

LED हेडलैंप से बाइक में बेटर विजिबिलिटी मिलती है. इसके अलावा कंपनी फूली डिजिटल क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिया गया है, जिससे आपको अपने स्मार्टफोन कॉल अलर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें गियर इंडिकेटर, ईको मोड और ट्रिप मीटर्स और सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड ऑफरिंग दिया गया है.

XPulse 2004V के स्पेसिफिकेशन

यह बाइक लॉन्ग सस्पेंसन ट्रेवल, 190mm फ्रंट और 170mm रियर बिल्ट है. इसके अलावा 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर स्पोक व्हील्स दिया गया है. इसके अलाव ऐस बाइक में अल्मुनियम स्किड प्लेट दिया गया है, जिससे इसके इंजन की सुरक्षा होती है.

इसके अलावा इसमें ब्रेक पेडल अच्छे से कंट्रोल करने के लिए दिया गया है. इसके अलावा इसमें अप्सवेप्ट एग्जॉस्ट दिया है जिससे डीप वाटर क्रासिंग अच्छे से होती है. कंपनी इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जो कि क्रमशः ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रैड रेड है.