रायपुर। कोरोना की वजह से करीब डेढ़ साल बंद ‘मंत्री से मिलिए’ कार्यक्रम कल मंगलवार से फिर शुरू होने जा रहा है। पहले दिन कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

पहले दिन संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे राजीव भवन में बैठेंगे। उनका दोपहर 12 बजे राजीव भवन पहुंचना तय हुआ है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जन सामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, मंत्रियों द्वारा राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं और आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण का कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए सरकार और संगठन ने मिलकर 2019 में यह कार्यक्रम तय किया था। इसके तहत रोस्टर के मुताबिक सभी मंत्री बारी-बारी से राजीव भवन में बैठकर लोगों से मुलाकात करते रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…