मारुति के इस वाहन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, वर्तमान फेस्टिवल पर ही मान्य होगा यह ऑफर
मारुति के इस वाहन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, वर्तमान फेस्टिवल पर ही मान्य होगा यह ऑफर

बिजनेस डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आएं है, जिसके तहत मारुती अपने 7 सीटर ईको वैन पर पांच हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ दस हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस और पच्चीस सौ रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रहा है।

वहीँ मारुति के बेस्ट सेलिंग कार में से एक ईको का यह ऑफर सिर्फ वर्तमान फेस्टिवल पर ही मान्य होगा साथ ही इस वैन में दी जाने वाली डिस्काउंट सीएनजी वेरियंट पर नहीं मिलेगा। इसलिए मारुती का वैन लेने से पहले एक बार जानकारी जरूर लें।

मारुति की इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 73पीएस पावर और 98 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. यह सीएनजी वेरियंट में भी उपलब्ध है, जिसका इंजन 67 पीएम पावर और 85 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

मारुति सुजुकी ईको के पेट्रोल वेरियंट की माइलेज 16.11 किलोमीटर की माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वेरियंट 20.88 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्ड डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर