कवर्धा की घटना के विरोध में विहिप का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, दबाव के चलते बेरिकेट हटाना पड़ा पुलिस को
कवर्धा की घटना के विरोध में विहिप का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन, दबाव के चलते बेरिकेट हटाना पड़ा पुलिस को

रायपुर। कवर्धा में हुए घटनाक्रम के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् ने पूरे प्रदेश में एक ही दिन इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान सबसे ज्यादा गहमागहमी कोरबा में रही जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मार्ग में 02 स्थानों पर बेरिकेट लगा दिया था। इससे गुस्साए नेताओं के भारी दबाव के बाद पुलिस को एक बेरिकेट को हटाना पड़ा।

कोरबा में नेताजी सुभाष चौराहे के पास हजारों की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद् के साथ ही भाजपा के कई प्रमुख नेता एकत्र हुए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुभाष चौक के पास ही एक बेरिकेट लगाया और दूसरा कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले कोसाबाड़ी चौक पर।

पुलिस ने रोका तो हुई धक्का-मुक्की

यहां प्रदर्शनकारी सुभाष चौक से आगे बढे तो उन्हें बेरिकेट पर रोक लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ की पुलिस के जवानों से धक्का-मुक्की हुई। वहीं विहिप के पदाधिकारी माइक पर बोलते हुए पहले बेरिकेट को हटाने के लिए दबाव बनाते रहे। इस दौरान मौजूद भाजपा विधायक ननकी राम कंवर सहित अन्य भाजपा नेताओं की प्रशासन से हुई बातचीत के बाद एक बेरिकेट को खोला गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी रैली की शक्ल में कोसाबाड़ी पहुंचे और राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

राजधानी में शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन

रायपुर के बूढ़ातालाब में भी विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य संगठनों ने कवर्धा की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कवर्धा जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन को ताकीद किया। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इसी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबरे आ रहीं हैं।

देखें वीडियो

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर