चीन के लापता अरबपति जैक मा फिर आए नजर, गंवा चुके हैं 6.16 बिलियन डॉलर दौलत

नई दिल्ली। लंबे समय से चीन सरकार की सख्ती झेल रहे अरबपति जैक मा अब एक बार फिर सक्रिय होते दिख रहे हैं। दरअसल, जैक मा काफी समय बाद एक बार फिर सार्वजनिक रूप से हांगकांग में नजर आए हैं। न्यूज एजेंसी की खबर मुताबिक जैक मा ने पिछले हफ्ते हांगकांग में डिनर पर कुछ व्यापारिक सहयोगियों से मुलाकात की है। इस दौरान संभवत: कारोबारी चर्चाएं भी हुई हैं।

आपको बता दें कि बीते साल सितंबर महीने से ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए थे। इसी साल जनवरी महीने में एक चैरिटी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे। हालांकि, अब सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं।

चीन सरकार की झेल रहे सख्ती

आपको बता दें कि करीब डेढ साल पहले तक एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति रहे जैक मा, चीन सरकार की सख्ती झेल रहे हैं। पिछले साल के आखिर में जैक मा ने चीन सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद से ही उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ नियामकीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसके बाद नवंबर 2020 में चीनी अधिकारियों ने जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर