रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे ही राजीव भवन पहुंचे, उनके समर्थको ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री संग तस्वीरें भी खिंचवाई।

गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में AICC की बैठक महीनों बाद हो रही है। प्रदेश में पिछले कुछ महीने से ढाई साल के मुख्यमंत्री के फार्मूले को लेकर जो भी घटनाक्रम हुए उसके बाद हो रही इस बैठक पर सभी की नजर है।

हालांकि पुनिया ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, मगर जिस तरह विधायकों के समूह का दो-दो बार दिल्ली जाना हुआ और पिछले दौरे में पुनिया ने सभी विधायकों को आश्वस्त किया था कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर सभी से बात करेंगे, इसलिए लगता है कि विधायक अपने दिल्ली दौरे के मकसद के बारे में पुनिया से जरूर चर्चा करेंगे।
देखिये वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…