नेशनल डेस्क। जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में राहत का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में 14 हजार 623 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 197 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।

फिलहाल कोरोना के तीसरी लहर की संभावना नहीं : एक्सपर्ट्स
रिकवरी रेट लगातार बढ़ते नजर आ रहे है। बता दें पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के 15 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं। कोरोना के ताजा ट्रेंड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो वह 2022 के मध्य का वक्त होगा। फिलहाल ऐसा होने की संभावना नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 78 हजार 98 रह गई है। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 19 हजार 446 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…