केंद्र की अनुमति से लगाया राइस मिल अब उसना चावल नहीं ले रही सरकार : सीएम बघेल
केंद्र की अनुमति से लगाया राइस मिल अब उसना चावल नहीं ले रही सरकार : सीएम बघेल

रायपुर। दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ब्यान का जवाब प्रदेश सरकार ने दिया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसना चावल नहीं खरीदने के फरमान पर उन्होंने कहा कि इससे राइस मिलर, किसान और सरकार को नुकसान होगा।

उन्होंने कहा भारत सरकार की अनुमति से ही सभी ने उसना राइसमिल लगाया है और लगातार प्रोडक्शन कर रहे है। अबकेंद्र सरकार कह रही है उसने चावल नहीं लगे। उन्होंने बताय प्रदेश में दो तिहाई चावल उसना क्वालिटी का है। इस विषय पर केंद्र को चिट्ठी भी लिखी है।

इस दौरान सीएम बघेल ने बताया केंद्रीय खाद्य मंत्री ने मिलने का वक़्त मांगा है। समय मिलने पर प्रदेश के राईस मिलर को ले कर भी जाएगी।

देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर