मलैदा कैम्प में तैनात ITBP और CF के 21 जवान फूड पाइजनिंग के हुए शिकार, अस्पताल में इलाज जारी
मलैदा कैम्प में तैनात ITBP और CF के 21 जवान फूड पाइजनिंग के हुए शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मिली राहत पर अब ITBP और CF के जवानों में फूड पाइजनिंग की खबर आई। दरअसल राजनांदगाव जिले के मलैदा कैम्प में तैनात आईटीबीपी और सीएफ के 21 जवान फूड पायजनिंग के शिकार हो गए हैं।

सभी बीमार जवानों को उपचार के लिए खैरागढ़ स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हालाँकि इलाज के दौरान अब सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह से जवानों में से किसी के पेट दर्द, उल्टी और किसी को बुखार की शिकायत हुई, इसके बाद दवाई लिया। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर अस्पताल पहुंचे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर